

{“_id”:”68703adc6c8c70b9b008290c”,”slug”:”toll-number-issued-for-registering-complaints-on-kanwar-route-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-594990-2025-07-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कांवड़ रूट पर शिकायतें दर्ज कराने के लिए टोल नंबर जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। कांवड़ यात्रा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। खाद्य विभाग की टीम ने कांवड़ रूट के खाद्य प्रतिष्ठानों पर फूड सेफ्टी स्टीकर चस्पा कर दिए हैं। इस पर टोल फ्री नंबर भी लिखा हुआ है, ताकि शिकायतें दर्ज कराई जा सकें।
जिला अभिहित अधिकारी पवन चौधरी ने बताया कि विभागीय टीम ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को साफ-सफाई रखने और खाद्य सामग्री को ढंककर रखने के निर्देश दिए गए। फूड सेफ्टी कनेक्ट एप संबंधी स्टीकर के जरिये ग्राहक संतुष्टि फीडबैक दे सकेंगे। टोल फ्री नंबर 18001805533 भी लिखा हुआ है। कोई भी ग्राहक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से असंतुष्ट होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। ब्यूरो