टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं। आलम ये है कि अब टमाटर ने सेब को पीछे छोड़ दिया है। सेब से भी अधिक महंगा टमाटर बिक रहा है।
{“_id”:”6708c5fc10d1cf9fea0db3c3″,”slug”:”tomato-becomes-costlier-than-apple-won-t-feel-like-buying-after-hearing-rates-of-cabbage-and-capsicum-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सेब से भी महंगा हुआ टमाटर…बिगड़ा रसोई का बजट, गोभी और शिमला मिर्च के रेट सुन नहीं करेगा खरीदने का मन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दुकान पर सब्जियां खरीदते लोग
– फोटो : अमर उजाला
महंगाई की मार से मध्यम वर्ग पूरी तरह बेहाल है। आलम यह है कि हरी सब्जियों की कीमत फलों से अधिक हो गई है। सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि बेहतर किस्म का सेब 90 रुपये किलो है। बीते तीन सप्ताह में अधिकांश सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी व्यापारी महंगाई का कारण बारिश में फसल खराब होना मान रहे हैं।