Tomato sale on many places in Lucknow.

टमाटर खरीदने के लिए लगी लाइन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सस्ते टमाटरों की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। शहर में सोमवार को नौ जगहों पर सस्ते टमाटरों की बिक्री की जा रही है। सरकारी टमाटर बेचने वाली मोबाइल वैन इन जगहों पर दोपहर 12 बजे तक पहुंच गई। जिसके बाद बिक्री शुरू हुई और एक व्यक्ति को एक किलो टमाटर ही दिया गया। टमाटर खरीदने के लिए लाइन लग गई है।

टमाटरों के वितरण में लगी एनसीसीएफ के एके सिंह ने बताया कि मोबाइल वैन से 70 रुपये प्रति किलो की दर में टमाटर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें – यूपी विधानमंडल सत्र: अखिलेश यादव की मांग, मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव पास करो, विधानसभा अध्यक्ष ने ठुकराया

ये भी पढ़ें – सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी का बढ़ता मर्ज दे रहा दर्द, ज्यादा मांग वाली दवाएं सूची से बाहर

यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर :

– नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर 2 पर

– एनसीसीएफ ऑफिस डी-79 विज्ञानपुरी महानगर

– स्मृति उपवन, आशियाना

– नगर निगम ऑफिस, कपूरथला

– मुलायम चौराहा, जानकीपुरम

– पत्रकारपुरम चौराहा, गोमतीनगर

– सी-ब्लॉक इंदिरानगर

– मवैया के पास, आलमबाग

– इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, रिंग रोड।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *