loader

Took a rented car and threw the driver on Jhansi-Shivpuri highway, ran away after looting the car



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी-शिवपुरी हाईवे पर मंगलवार आधी रात चार बदमाशों ने चालक को हाईवे पर फेंकने के बाद कार लूटकर डगरवाहा की ओर भाग गए। ड्राइवर ने रक्सा पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चालक की तहरीर पर पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है। करौंदी माता मंदिर के पास रहने वाला बृजेंद्र सिंह किराये की कार चलाता है। बृजेंद्र ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे चार युवकों ने दिनारा जाने के लिए उससे कार बुक की। उनको कार में बिठाकर वह दिनारा जाने के लिए निकला। झांसी-शिवपुरी हाईवे होते हुए जब वह राजापुर तिराहे से करीब 50 मीटर पहले पहुंचा, पीछे बैठे युवक ने उल्टी आने की बात कहकर कार रुकवा ली। कार रुकने पर पीछे बैठे युवक ने उसे धक्का देकर नीचे फेंक दिया। चारों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसे हाईवे पर फेंकने के बाद कार लूटकर भाग निकले। इसकी सूचना से पुलिस अफसरों में भी हड़कंप मच गया। रक्सा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बृजेंद्र ने पुलिस को बताया कि चारों बदमाश राज, भारत, विकास एवं शिवम के नाम से संबोधित कर रहे थे। बृजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *