
कराटे फेटरेशन
{“_id”:”69349c6e50732e1e35042c8a”,”slug”:”toshika-and-aarav-achieved-brown-belt-agra-news-c-365-1-sagr1044-105601-2025-12-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: तोशिका और आरव ने हासिल की ब्राउन बेल्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कराटे फेटरेशन
आगरा। धामीकाकाई ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की बेल्ट परीक्षा में आगरा की तोशिका कुशवाहा, आरव अग्रवाल ने ब्राउन बेल्ट हासिल की। ये दोनों बच्चे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड भी जीत चुके हैं। फेडरेशन के उत्तर प्रदेश महासचिव विपुल वर्मा ने बताया कि यह अपने अभ्यास में बेहद सजग रहते हैं। घरवालों के साथ कहीं बाहर जाना पड़े तो ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रैक्टिस लगातार बनाए हुए हैं। संवाद