ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी व अन्य स्मारकों पर पर्यटक सुविधाएं बढ़ेंगी। प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था होगी। सौंदर्यीकरण से लेकर निर्माण कार्य और रखरखाव होगा। इसके लिए पथकर और अवस्थापना निधि से 29 करोड़ रुपये खर्च करने पर मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक में स्वीकृति मिल गई।
ये भी पढ़ें – युवक का बेरहमी से कत्ल: शरीर पर ऐसे जख्म, जिनमें पड़ गए कीड़े…पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के भी कांप गए हाथ
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) पथकर से 17 करोड़ और अवस्थापना से 6.50 करोड़ रुपये का कार्य कराएगा। पर्यटन विभाग ने 51 लाख रुपये के कार्यो के प्रस्ताव रखे। इनके अलावा जनप्रतिनिधियों ने मलिन बस्तियों में कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी प्रस्ताव पास करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में टूरिज्म गिल्ड के राजीव सक्सेना और होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान ने महताब बाग तक गोल्फ कार्ट संचालन का सुझाव दिया। संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो का टिकट 50 रुपये से कम करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए हैं। बैठक में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
लाइट एंड साउंड शो पर जताई नाराजगी
आगरा किला में शुरू हुए लाइट एंड साउंड शो का प्रचार नहीं हो रहा। शो भी सिर्फ हिंदी में हो रहा है। फतेहपुर सीकरी में लाइंट एंड साउंड शो शुरू नहीं हुआ। इस लापरवाही पर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की।
ये भी पढ़ें – UP: ताज के पास क्यों चलाई एक के बाद एक तीन गोलियां, आरोपी ने बताई ऐसी वजह; सुनकर पुलिस भी हैरान
ये सुविधाएं बढ़ेंगी
– ताज पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट तक स्ट्रीट लाइट, सड़क व नाली निर्माण होगा।
– ताजमहल व अन्य स्मारकों पर आरओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।
– एत्माउ्ददौला स्मारक के सामने कियोस्क हटेंगे, पार्किंग स्थल विकसित होगा।
– आगरा एंट्री गेट, रमाडा फ्लाईओवर सौंदर्यीकरण का 3 साल तक अनुरक्षण होगा।
– शमसाबाद रोड पर इनर रिंग रोड के पास सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा।
– शिल्पग्राम में अग्निशमन संयत्र की मरम्मत, रखरखाव व अन्य कार्य किए जाएंगे।
ये राहें होंगी रोशन
– ग्वालियर मार्ग, दक्षिणी बाईपास, फतेहपुर सीकरी मार्ग, बोदला-बिचपुरी मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था।
– जयपुर हाईवे स्थित टाटा गेट से पथौली चौराहा, वायु विहार मोड़ तक प्रकाश व्यवस्था।
– इनर रिंग रोड पर शमसाबाद मार्ग तक अंडरपास पर फसाड लाइटिंग कराई जाएगी।
– ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-3 में नाली, सड़क व आरसीसी निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य होंगे।