
ताजमहल की सीढ़ियों से गिरी महिला पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल में मुख्य गुंबद तक जाने की सीढ़ियां हादसों का सबब बन गई हैं। शनिवार को म्यांमार की पर्यटक आईमेंट की सीढ़ियों पर गिरने से मौत हुई थी। शनिवार को महिला पर्यटक बच्चे को गोद में लेकर सीढ़ियों से उतरते समय फिसल गई। दोनों को हाथ व पांव में चोट आई है।
