Tourists cooked pulao at Buland Darwaza two security personnel were removed for negligence

फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व धरोहर स्मारक फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा परिसर के बरामदे में सिलिंडर लगाकर गैस के चूल्हे पर भगोने में पुलाव पकाकर खा रहे सैलानियों का एक वीडियो वायरल हुआ है। स्मारक में खाना पकाना प्रतिबंधित है। वीडियो वायरल होने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सुरक्षा में तैनात एसआईएस के जवानों को ड्यूटी से हटा दिया।

रविवार को ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मुख्य गुंबद पर ड्रोन उड़ा तो सीकरी में दरगाह परिसर में चूल्हा जलाकर पुलाव पकाया गया। अजमेर के जायरीन की भीड़ रविवार को जियारत के लिए सीकरी दरगाह परिसर में उमड़ी। इसी दौरान जायरीन के एक समूह ने बुलंद दरवाजा परिसर के बरामदे में गैस सिलिंडर जलाकर चूल्हे पर भगोने में पुलाव बनाकर परोसा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *