उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पटरी बिछाने के कार्य में तेजी ला दी है। आरबीएस-राजामंडी स्टेशन के बीच दोनों ओर की पटरी का कार्य पूरा हो गया है। आगरा कॉलेज तक 200 मीटर की दूरी रह गई है। ऐसे में यूपीएमआरसी सितंबर तक कार्य पूरा कर अक्तूबर से आरबीएस कॉलेज तक मेट्रो शुरू करा देगी।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले कॉरिडोर में आरबीएस, राजा की मंडी और आगरा कॉलेज स्टेशन तैयार हो गए हैं। इनमें सिग्नलिंग, बिजली की आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत अन्य कार्य चल रहे हैं। आगरा कॉलेज से एसएन मेडिकल कॉलेज स्टेशन और एसएन से मन:कामेश्वर स्टेशन के बीच सिविल कार्य चल रहा है। बिजलीघर के पास रेलवे की एनओसी में देरी के कारण महीने भर का समय और लगेगा। सितंबर तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे और अक्तूबर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो चलने लगेगी।
पिलर बनाने के लिए 9 रिंग मशीनें बढ़ाईं
दूसरे कॉरिडोर का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। आगरा कैंट से एमजी रोड तक पिलर बनाने कार्य चल रहा है। इस कार्य को और तेज करने के लिए 9 रिंग मशीन भी बढ़ा दी हैं। पहले चरण में आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। दो साल में ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।