

{“_id”:”67e06ab3b7ea0e2b440fabec”,”slug”:”tractor-trolley-collided-with-the-bike-biker-died-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-519065-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारी, बाइकसवार की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दतिया। बड़ौनी थाना क्षेत्र के कुरथरा रोड पर रविवार सुबह रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे अभिषेक (20) पुत्र छोटेलाल प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी याराम कुशवाहा बाल-बाल बच गया।
मृतक गांव में ही किराना की दुकान संचालित करता था। वह बड़ौनी से किराना का सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहा था। जब वह कुरथरा रोड पर चौबे के बाग के सामने पहुंचा तभी सामन से आ रहे रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और साथी बाल-बाल बच गया। टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज किया है।