Tractor-trolley hanging on overbridge due to collision with bus

हाथरस जंक्शन में पुल से लटका हुआ ट्रेक्टर ट्राली
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरेली-मथुरा मार्ग के कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित ओवरब्रिज पर 9 जून की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज रफ्तार राजस्थान रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरब्रिज से नीचे सर्विस मार्ग पर लटक गई। हादसे के बाद काफी देर तक ओवरब्रिज पर जाम लगा रहा।

राजस्थान डिपो की एक रोडवेज बस हाथरस से कासगंज की ओर जा रही थी। बस जैसे ही कस्बा हाथरस जंक्शन स्थित रेलवे ट्रैक के ओवरब्रिज पहुंची तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरब्रिज से सर्विस रोड पर लटक गई। राहत की बात यह रही कि ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे नहीं गिरी।

हादसे के बाद घंटों तक ओवरब्रिज पर जाम के हालात बने रहे। वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कत हुई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाया। तब जाकर रोड पर यातायात व्यवस्था बहाल हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें