एटा के एक व्यापारी से युवक ने पान खाने के लिए 10 रुपये मांगे। व्यापारी ने जैसे ही उसे रुपये दिए, तभी पीछे से उसके दूसरे शादी ने रूमाल डाल दिया। इसके बाद व्यापारी की जेब से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। 

 


trader from Etah had to pay Rs 50,000 for one Paan betel leaf

पान और व्यापारी की दुकान का फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader

Trending Videos



विस्तार


एटा के मेहता पार्क मार्ग पर जैन गली के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी से तीन युवकों ने 50000 रुपये की लूट कर ली। एक युवक ने दुकानदार को रोका और दूसरे ने पान खिलाने को कहा। तीसरे ने पीछे से पकड़कर मुंह पर कुछ पदार्थ लगाते हुए जेब में रखे रुपये निकाल लिए। इसके बाद बाइक पर फरार हो गए।

Trending Videos

ये है मामला

शहर के विजय नगर निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि बांस मंडी में बालाजी कन्फैक्शनरी के नाम से किराने के सामान की थोक व फुटकर की दुकान करते हैं। दुकान पर उदयपाल निवासी नगला धनी कोतवाली देहात काम करता है। अन्य व्यापारियों से सामान लाने और भुगतान करने का काम भी वही करता है। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उदयपाल दुकान से 50000 रुपये लेकर घंटाघर पर भुगतान करने और सामान लेने साइकिल से जा रहा था।

ये भी पढ़ें –  UP: घर में घूमती है सौतन की आत्मा…दूसरी पत्नी को सता रहा थे ये डर, इसलिए पति ने उठाया खौफनाक कदम

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *