रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। यहां व्यापारियों ने उनसे उनके आवास पर मुलाकात की। पाकिस्तान पर सेना द्वारा किए आपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनने से देश में राजधानी की शान बढ़ेगी।
लखनऊ के व्यापारियों ने दुश्मन देशों से व्यापार न करने की बात कही। दुकानों पर भारत में बनने वाले कपड़े ही बेचने का भरोसा दिलाया। प्रदेश भर के व्यापारियों से भी अपील की है कि देश में बनने वाले कपड़े ही बेचें। इसके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, तुर्किये जैसे देशों से व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः- यूपी: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, हरदोई, बलिया सहित कई जिलों के डीएम बदले; 6 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी और महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में व्यापारियों ने रक्षामंत्री के सामने अपना मांग पत्र भी रखा। इसमें मांग की है कि लखनऊ के व्यापारियों को आर्म्स चलाने का प्रशिक्षण दिलाया जाए। ताकि अपनी सुरक्षा के साथ-साथ देश के अंदर की सुरक्षा कर पाएं।
व्यापारियों ने यूपी समेत अन्य राज्यों से अपील की है कि तुर्किये, पाकिस्तान, चीन व बांग्लादेश से कारोबार बिल्कुल ना करें। कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान को युद्ध की याद करवाता रहेगा।
इसके अलावा यूपी में बिजली की दरें बढ़ाने की चर्चा पर जल्दबाजी में दरें न बढ़ाए जाने की मांग की। कहा कि बिजली की दरें बढ़ाने का यह उचित समय नहीं है। इस मौके पर अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, श्याम कृषनानी, पुनीत लाल चंदानी, जितेंद्र अरोड़ा, विजय मोतियानी और पप्पू ग्रोवर मौजूद रहे।