

{“_id”:”687ff01e0245e7b5000aa43f”,”slug”:”traders-troubled-by-the-survey-and-raids-staged-a-protest-and-submitted-a-memorandum-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-603466-2025-07-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सर्वे और छापे से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। राज्य जीएसटी विभाग के सर्वे और छापे का विरोध व्यापारियों ने किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में राज्य जीएसटी विभाग पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर झांसी संभाग मुंशी चौहान को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने बताया कि विभाग आए दिन सर्वे और छापे के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस तरह की सर्वे और छापे को तत्काल बंद करने की मांग की। संयुक्त आयुक्त कार्यपालक ने कहा कि व्यापारियों का किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होगा। अगर किसी अधिकारी की शिकायत आती है तो उसकी जांच कराई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अरुण अग्रवाल, नाथू साहू, हरीश सिंधी, सोनू कुमार, प्रकाश प्रजापति मौजूद रहे। संवाद