traffic diversion in Bareilly on Wednesday

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में मुहर्रम पर बुधवार को शहर में 16 घंटे ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सुबह आठ से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं की ओर जाने-आने वाले भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन के साथ एडवाइरी भी जारी की है।

बुधवार को किए जाने वाले ट्रैफिक डायवर्जन के मद्देनजर चिन्हित प्वाइंटों पर मंगलवार को पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि सुबह सात बजे से ही भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाने लगेगा। उन्होंने कहा कि असुविधा से बचने के लिए बुधवार को जरूरी होने पर ही यात्रा करें। बेहतर होगा कि मुख्य मार्गों के स्थान पर यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *