Traffic diversion on highway in Bareilly from 19 July in Sawan 2024

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इस बार 22 जुलाई से सावन का शुभारंभ हो रहा है। पहले ही दिन सोमवार होने की वजह से 19 जुलाई की मध्य रात्रि से ही कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। बरेली-बदायूं, बरेली-गढ़मुक्तेश्वर, बरेली-हरिद्वार रूटों पर भारी वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। इन तीनों मार्गों पर रोडवेज बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।

20 जुलाई से कांवड़ियों का जत्था निकलना शुरू हो जाएगा। इस बार सावन में पांच सोमवार (22, 29 जुलाई, पांच 12 और 19 अगस्त) पड़ रहे हैं। इस

दौरान प्रत्येक शुक्रवार रात 12 से रविवार रात 12 बजे तक बरेली-बदायूं-कासगंज, बरेली-गढ़मुक्तेश्वर-दिल्ली, बरेली-बिजनौर-हरिद्वार रूटों पर भारी वाहनों का संचालन नहीं होगा। 

बरेली के अलावा रामपुर, अमरोहा, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर, मेरठ में भी रूट डायवर्जन किया जाएगा। बरेली रीजन के रोडवेज के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि डायवर्जन के बाद कई रूटों पर किराये में वृद्धि हो जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *