अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: आकाश दुबे

Updated Tue, 29 Apr 2025 11:32 PM IST

आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे दरोगा के चंगुल से छुड़ाया। इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंची। छानबीन एवं पूछताछ के बाद मामला सही मिलने पर एसएसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


Traffic inspector got angry at young man for asking money for ice cream and beat him in Jhansi

मामले की जानकारी देते पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


झांसी के हंसारी चेक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक दरोगा राम निवास ने आइसक्रीम खाने के बाद पैसा मांगने पर नाराज होकर दुकानदार को पीट-पीटकर लहूलुहान कर डाला। शिकायत मिलने पर एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने सीओ को मौके पर भेजा। शिकायत सही मिलने पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके खिलाफ जांच के निर्देश दे दिए। 

Trending Videos

बिजौली निवासी रोहित आइसक्रीम की रेहड़ी लगता है। रोहित का कहना है मंगलवार दोपहर वह अपनी बहन कमल क्रांति को श्रीराम महाविद्यालय में चल रही परीक्षा में छोड़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में ट्रैफिक दरोगा राम निवास ने उसकी रेहड़ी रोक ली। उससे आइसक्रीम मांग कर खाई। रोहित ने जब पैसा मांगा तो दारोगा नाराज हो गया। उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। दारोगा ने उसे लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। कई थप्पड़ मारने से कान से खून निकलने लगा। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे दरोगा के चंगुल से छुड़ाया। इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंची। छानबीन एवं पूछताछ के बाद मामला सही मिलने पर एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें