अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद

Updated Wed, 30 Oct 2024 12:09 PM IST

त्योहारी सीजन में लहरतारा से मोहनसराय मार्ग का निर्माण कार्य मंडुवाडीह में यातायात का दबाव बढ़ा रहा है। ऐसे में सड़क पर जाम को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी है। 


traffic jam in Varanasi due to festival People facing problems on road

वाराणसी में ट्रैफिक जाम
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


धनतेरस पर मंगलवार को खरीदारी के लिए लोग बाजार की ओर उमड़े तो यातायात व्यवस्था धड़ाम नजर आई। पटरियों पर अस्थायी दुकानों और सड़क पर वाहनों के खड़े होने की वजह से शहर जाम में जकड़ा नजर आया। वहीं, लहरतारा से मोहनराय की सड़क के निर्माण कार्य की वजह से एक लेन पर आवागमन होने के कारण मंडुवाडीह क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया है। 

हालत यह रही कि दोपहर के समय चारपहिया वाहन से मंडुवाडीह थाने से मंडुवाडीह चौराहा होकर लहरतारा की ओर जाकर यू-टर्न से दाएं मुड़ कर वापस मंडुवाडीह चौराहा तक आने में 40 मिनट का समय लग रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *