त्योहारी सीजन में लहरतारा से मोहनसराय मार्ग का निर्माण कार्य मंडुवाडीह में यातायात का दबाव बढ़ा रहा है। ऐसे में सड़क पर जाम को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी है।
{“_id”:”6721d4a00acd9ccc930c6289″,”slug”:”traffic-jam-in-varanasi-due-to-festival-people-facing-problems-on-road-2024-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”त्योहार पर काशी में जाम: 40 मिनट में तय हुई एक किलोमीटर की दूरी, सड़क निर्माण के चलते इस रूट पर दिक्कत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वाराणसी में ट्रैफिक जाम
– फोटो : अमर उजाला
धनतेरस पर मंगलवार को खरीदारी के लिए लोग बाजार की ओर उमड़े तो यातायात व्यवस्था धड़ाम नजर आई। पटरियों पर अस्थायी दुकानों और सड़क पर वाहनों के खड़े होने की वजह से शहर जाम में जकड़ा नजर आया। वहीं, लहरतारा से मोहनराय की सड़क के निर्माण कार्य की वजह से एक लेन पर आवागमन होने के कारण मंडुवाडीह क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया है।
हालत यह रही कि दोपहर के समय चारपहिया वाहन से मंडुवाडीह थाने से मंडुवाडीह चौराहा होकर लहरतारा की ओर जाकर यू-टर्न से दाएं मुड़ कर वापस मंडुवाडीह चौराहा तक आने में 40 मिनट का समय लग रहा था।