Traffic month begins not free from traffic jams and encroachments these are big challenges in Agra

यातायात माह शुरू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


त्योहार हो या फिर कोई विशेष आयोजन, शहर में जाम की समस्या आम बात है। प्रमुख चाैराहों पर अतिक्रमण और ऑटो-ई रिक्शा स्टैंड न होने से समस्या बढ़ी है। इस सबके बीच सोमवार को यातायात माह की शुरुआत हो गई। पुलिस लाइन में कार्यक्रम हो रहा था वहीं आगरा-अलीगढ़ हाईवे, आगरा-मथुरा और आगरा-फिरोजाबाद हाईवे और शहर के अंदरूनी इलाकों में लोग जाम की समस्या से जूझ रहे थे।

एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सोमवार को पुलिस लाइन में वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्कूल के बच्चों के लिए यातायात पुलिस की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस बार यातायात माह को पांच ई पर केंद्रित किया गया है। इसमें एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और एनवायरनमेंट शामिल हैं। एडीजी ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। यह पुलिस विभाग की जिम्मेदारी भी है। कहीं जाम नहीं लगे। दुर्घटना में घायल को गोल्डन आवर में उपचार मिले। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड ने बताया कि जागरूकता के साथ ही चालान की कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त केशव चाैधरी, पुलिस उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त सैय्यद अरीब अहमद सहित अन्य पुलिस अधिकारी माैजूद रहे।

ये भी पढ़ें –  UP: भाई दूज के अगले दिन हांफा आगरा-अलीगढ़ हाईवे, एक किमी लंबा लगा जाम…रात तक लोग जूझते रहे

यमराज बोले…तो जोखिम में जान

कार्यक्रम में आए बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हाथ में तलवार लिए यमराज की वेशभूषा में आए होमागार्ड जय सिंह रहे। उन्होंने संदेश दिया कि नशे और तेज गति से गाड़ी चलाओगे तो यमराज के पास जाना पड़ सकता है। मैं यमराज हूं, जीवन का मोल समझाते हुए यातायात नियमों का पालन कराऊंगा।

20 चाैराहों का होगा कायाकल्प

यातायात माह में 20 चाैराहों का कायाकल्प होगा। इनमें एमजी रोड के हरीपर्वत, सेंट जोंस, कलेक्ट्रेट, साईं का तकिया, क्लब चाैराहा, बिजलीघर, वाटरवर्क्स, बोदला, टेढ़ी बगिया, रामबाग, पुरानी मंडी शामिल हैं। यहां रोड इंजीनियरिंग की समस्या दूर होगी। अवैध ऑटो स्टैंड हटेंगे। डिवाइडर, जेब्रा क्राॅसिंग, ट्रैफिक लाइट और कैमरों को दुरुस्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें –   Agra: नशेबाजों ने फैलाई दहशत, हाईवे पर इस कदर दौड़ाई कार…रेलिंग तोड़ ऑटो में मारी टक्कर; पांच घायल

गूगल मैप से लेकर लेजर स्पीड रडार तक

-यातायात पुलिस पर गूगल मैप से लेकर लेजर स्पीड रडार तक की सुविधा उपलब्ध है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए 100 ब्रीथ एनालाइजर भी पुलिस पर हैं। कार्यक्रम में पुलिस ने उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई।

– टीएसआई कपिल कुमार दहिया ने बताया कि प्रदूषण संबंधी मानक पूरा नहीं होने पर वाहन का 10,000 रुपये तक का चालान काट सकती है। टीएसआई अनुज कुमार ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण पर भी 10,000 रुपये का चालान है। डेसिबल मीटर में 88 डेसिबल से अधिक आवाज दर्ज होने पर चालान होगा।

ये है दावा

– पर्यटक पथ बताने के लिए हर चाैराहे पर क्यूआर कोड भी लगाए जा रहे हैं। इन्हें स्कैन करने पर इनर रिंग रोड से ताजमहल तक जाने का रास्ता पता किया जा सकता है।

– पुलिस सेटेलाइट पिक्चर से कहीं जाम की समस्या का पता करती है। क्यूआरटी और मोबाइल टीम को भेजकर जाम खुलवाया जा रहा है। यातायात पुलिस के पास लेजर स्पीड डिवाइस भी है।

सीखने के लिए मिला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *