Traffic month: First fortnight limited to challan and fine

जाम में फंसे वाहन व राहगीर
– फोटो : संवाद

विस्तार


आगरा में यातायात माह के एक पखवाड़े में पुलिस ने केवल नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान करने पर ही जोर दिया। किसी चौराहे पर न तो अतिक्रमण हट सका और न ही जाम से ही मुक्ति मिली। बिजलीघर चौराहे को स्मार्ट चौराहा बनाने की योजना भी कागजी साबित हुई। 19 दिन में यातायात पुलिस ने 2159 वाहन चालकों के चालान कर 25,42,500 रुपये जुर्माना वसूला है।

4 नवंबर से शुरू हुए यातायात माह के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के दावे तो खूब किए मगर नतीजा सिफर रहा। एमजी रोड के साथ ही कई चौैराहों पर ट्रैफिक लाइटें खराब पड़ी हैं। पुलिसकर्मी अपने हिसाब से संचालन कर रहे हैं। सुभाष पार्क चौराहा, पंचकुइयां, बोदला चौराहा, भोगीपुरा पर ट्रैफिक लाइट खराब होने से जाम की समस्या बनी है। स्कूलों की छुट्टी के दौरान लगने वाले जाम से भी कोई राहत नहीं मिल सकी है। यातायात नियमों के उल्लंघन में पुलिसकर्मी भी आगे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *