संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 22 Aug 2024 03:43 AM IST

ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार-जलालपुर धई रेलखंड की दो रेलवे क्रॉसिंगों पर 23 अगस्त को मरम्मत कार्य कराया जाना है। इसीलिए सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 10 घंटे सड़क मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा। वाहनों को डायवर्ट किए जाने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे अधिकारियों ने ऊंचाहार कोतवाली पुलिस को पत्र भेजा है।
जमुनापुर-खरौली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के साथ ही पास की पचखरा संपर्क मार्ग की क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य कराया जाना है। वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) इजहार कलीम ने बताया कि दोनों क्रॉसिंगों का ट्रैक पैरामीटर खराब होने के कारण इसे दुरुस्त कराने के लिए मशीनों से काम कराया जाना है। यह काम 23 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
इस दौरान क्रॉसिंग वाले सड़क मार्ग बंद रहेंगे, जिससे 10 घंटे तक यातायात ठप रहेगा। इन क्रॉसिंगों से गुजरने वाले वाहनों को जमुनापुर और ऊंचाहार चौराहे से खरौली के रास्ते चलाने के लिए मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।