Tragic accident in Fatehpur, Electric shock in slab laying machine, two workers died,four burnt admitted to ho

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली के पक्का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, गोदाम के अंदर हो रहे निर्माण के दौरान स्लैब डालने के लिए आई मशीन में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक केशचंद्र निवासी मुस्तफापुर थाना असोथर व अनीश निवासी सनगांव, कोतवाली सदर के नवासी है। वहीं, झुलसे सोनू सरोज व धर्मेंद्र कुमार का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा। वहीं, दो अन्य घर चले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *