ताजमहल की ओर जाने वाले वीवीआईपी मार्ग पर दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। बारिश की वजह से इस मार्ग पर किसान की बाइक फिसल गई। बाइक गोल्फ कार्ट से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। 


Tragic CCTV Footage: Farmer Dies After His Bike Slips in Rain Hit by Golf Cart Near Taj Mahal

सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा के थाना ताजगंज के शिल्पग्राम मार्ग पर सोमवार शाम को खाद लेने जा रहे नगला पैमा ताजगंज निवासी किसान जयप्रकाश (35) की बाइक बारिश में फिसल गई। सामने से गोल्फ कार्ट आ रही थी। चालक ने गाड़ी को नहीं रोका। उसकी टक्कर लगने से किसान की माैत हो गई। परिजन ने गोल्फ कार्ट के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *