New Delhi - Darbhanga Express explodes and catches fire on Howrah rail route in Etawah

धूं-धूंकर जलती ट्रेन की बोगियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हावड़ा रेल रूट पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस के एस-1 कोच में तेज धमाके के साथ बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। इस दौरान एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच भी एक-एक कर लपटों में घिर गए। चारों कोच में करीब 250 यात्री सफर कर रहे थे। आग की लपटों से घिरे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 

आनन फानन लोगों ने चेन पुलिंग की। सरायभूपत स्टेशन पर ट्रेन की रुकते ही भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से कूदकर जान बचाई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना को कोई जनहानि नहीं हुई। 

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों को बचे 14 कोचों से गंतव्य के लिए रवाना किया। फिलहाल घटना की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। इस दौरान अप-डाउन ट्रैक पर लंबी दूरी की शताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया। दोनों ट्रैक 5:25 से 8:18 बजे यानी करीब पौने तीन घंटे बाधित रहे।

क्लोन एक्सप्रेस (02570) बुधवार को नई दिल्ली स्टेशन से दरभंगा के लिए निकली थी। यात्रियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन जसवंतनगर स्टेशन से आगे निकली थी कि अचानक पीछे से दूसरे नंबर के कोच एस-1 में आग की लपटें उठने लगीं। सरायभूपत स्टेशन पर खंभा संख्या 1164/32 पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *