CM Yogi Adityanath expresses grief on train accident in Madurai.

ट्रेन हादसे का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदुरै ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलमंत्री से फोन पर बात की है। 

ये भी पढ़ें – मधुमिता के घर कैसे आई दिल्ली के ओबेरॉय होटल की चाबी? किसने बुक किया कमरा

ये भी पढ़ें – मधुमिता की डायरी: तुम्हें मेरे दर्द का अंदाजा नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकती, “एम” को अपने पति पर भरोसा नहीं

मुख्यमंत्री योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। यूपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। दुर्घटना को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 जारी कर दिया है। 

कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)

– 1070 (टोल फ्री)

– 9454441081

– 9454441075



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *