रेलवे ने कोहरे के सीजन के मद्देनजर 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। मंगलवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इससे पहले बरेली होकर गुजरने वाली 28 नियमित गाड़ियों को भी तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है। मेमू और पैसेंजर गाड़ियों को निरस्त किए जाने के कारण दैनिक यात्रियों के लिए समस्या बढ़ेगी।

Trending Videos



सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 64175-76 रोजा-बरेली, 64177-78 बरेली-मुरादाबाद, 54075-76 बरेली-दिल्ली, 64553-54 मुरादाबाद-गाजियाबाद, 54331-32 बालामऊ-लखनऊ, 54330 लखनऊ-शाहजहांपुर, 54327 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू और पैसेंजर समेत 16 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। कोहरे के सीजन के दौरान दैनिक यात्रियों को समस्या न हो इसको देखते हुए इस अवधि में नियमित गाड़ियों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *