कोहरे के सीजन के मद्देनजर सोमवार से बरेली होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 20 ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इनमें मेल, एक्सप्रेस, फास्ट व सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के भी सोमवार से तीन माह के लिए पहिये थम जाएंगे।
मेमू और पैसेंजर गाड़ियों का संचालन निरस्त करने के विरोध के बीच रेलवे ने बरेली-अलीगढ़ के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी बरेली से रोजाना सुबह नौ बजे छूटती है। हालांकि, सुबह पांच बजे छूटने वाली गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है।
सोमवार से बरेली-दिल्ली, बरेली-मुरादाबाद, बरेली-रोजा और एक जोड़ी बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर का संचालन बंद हो जाएगा। गौर करने की बात यह है कि इन रूटों पर अन्य कोई पैसेंजर गाड़ी नहीं है। ऐसे में दैनिक यात्रियों की तीन माह के लिए समस्या बढ़ जाएगी।