
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिसंबर के पहले सप्ताह से फरवरी अंत तक कोहरे की वजह से अप-डाउन की 20 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। त्योहारों के मद्देनजर चलाई गईं 10 विशेष गाड़ियों का संचालन भी इसी दौरान बंद हो जाएगा। अचानक 30 ट्रेनें कम होने से बाकी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ जाएगा। इस वजह से लंबी दूरी की यात्रा में मुश्किलें आ सकती हैं।
ट्रेनों के निरस्तीकरण के संबंध में रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। इन ट्रेनों में तय तारीखों से रिजर्वेशन भी बंद कर दिए गए हैं। इधर, कोहरे की वजह से कई ट्रेनें 12 से 15 घंटे तक देरी से चल रही हैं। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।