वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से दिल्ली जाने के लिए जहां वीआईपी ट्रेन वंदेभारत एवं गतिमान एक्सप्रेस में सीटें खाली पड़ी हैं। वहीं, गोरखपुर, मुंबई, पटना, पूर्ण जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। इधर, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इसमें एक गाड़ी सीधे झांसी से पटना जाएगी।
दीपावली व छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। वहीं, तेज रफ्तार वाली वीआईपी ट्रेन वंदेभारत एवं गतिमान एक्सप्रेस में 100 से लेकर 200 सीटें खाली चल रही हैं। हालांकि सबसे ज्यादा टिकटों की बुकिंग इन दिनों गोरखपुर रूट की गाड़ियों में हो रही है। अक्तूबर में सभी नियमित गाड़ियों के अलावा स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल रही है। बुकिंग स्टॉफ की माने तो सबसे ज्यादा बुकिंग एसी थर्ड एवं स्लीपर कोच में हो रही है।
पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों की भीड़-भाड़ को लेकर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। इसमें एक ट्रेन झांसी से पटना जाएगी। उन्होंने बताया कि झांसी-पटना (04183/04184) विशेष ट्रेन का चलाई है। यह ट्रेन झांसी से प्रत्येक बुधवार 15 अक्तूबर से 19 नवंबर तक व पटना से प्रत्येक बृहस्पतिवार 16 अक्तूबर से 20 नवंबर तक चलेगी। वहीं, प्रयागराज-मानिकपुर- हजरत निजामुद्दीन (04123/04124) विशेष गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी। प्रयागराज से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 15 अक्तूबर से 2 नवंबर एवं हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार 16 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चलेगी।