Train speed has been affected due to fog two day journey is being completed in four days

कोहरे के बीच होकर गुजरती ट्रेन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कोहरे के कारण लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। दो दिन का सफर तीन से चार दिन में पूरा हो रहा है। यात्रियों को खाने-पीने की समस्या से दो-चार होना पड़ा रहा है। तबीयत खराब होने पर दवा भी नहीं मिल पाती। रेल मदद एप पर शिकायतें 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं।

Trending Videos

दिसंबर से दिक्कत

ट्रेनों की चाल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से बिगड़ी हुई है। लंबी दूरी की ट्रेनों कर्नाटका, विशाखापत्तनम-दिल्ली, केरल, पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेन, वैष्णो देवी, गोवा जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें हैं। ये कई-कई घंटे लेट हैं। राजा मंडी के नीरज अग्रवाल का कहना है कि ट्रेनों में खाने-पीने की दिक्कत आ रही है। पेंट्री कार वाले भी हाथ खड़े कर देते हैं। ट्रेनों में पानी भी खत्म हो जा रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *