
रानू का फाइल फोटो और विलाप करती मां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”68720cba0ade706de1096541″,”slug”:”trainee-female-constable-committed-suicide-was-to-get-posting-after-seven-months-hence-took-dreadful-step-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: प्रशिक्षु महिला सिपाही ने दी जान… सात महीने बाद मिलनी थी पोस्टिंग; इसलिए उठाया खौफनाक कदम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रानू का फाइल फोटो और विलाप करती मां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एटा के जलेसर की रहने वाली रानू जादौन (23) ने पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग के दौरान कन्नौज में खुदकुशी कर ली। खबर मिलते ही परिजन भौचक रह गए। खबर मिलने पर परिवार के सभी सदस्य कन्नौज को रवाना हो गए।
कस्बे के इसौली चौराहे पर रहने वाले श्यामवीर सिंह मूलरूप से क्षेत्र के गांव सलूकागढ़ी के निवासी हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए वह गांव से जलेसर आकर रहने लगे थे। उनके दो पुत्री राधा और रानू एवं एक पुत्र है। परिजन ने बताया रानू पढ़ने में तेज थी और यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस कांस्टेबल में चयन होने पर रानू ट्रेनिंग पर चली गई। वह घर से 17 जून को गई थी।