Trainee IPS of 2022 and 2023 batch send to different districts for training.

– फोटो : File Photo

विस्तार


डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2022 और 2023 बैच के 20 ट्रेनी आईपीएस को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए कमिश्नरेट व जिलों में भेजा है।

Trending Videos

सिद्धार्थ के. मिश्रा और अभिषेक दावाच्या को लखनऊ कमिश्नरेट, अरुण कुमार एस़ और दीपक यादव को कानपुर कमिश्नरेट, आशना चौधरी को गोरखपुर, आलोक राज को आगरा कमिश्नरेट, अरीबा नोमान को अलीगढ़, देवेश चतुर्वेदी को मेरठ, गौतम राय को गाजियाबाद कमिश्नरेट, गोल्डी गुप्ता को मथुरा, अभिनव द्विवेदी को अयोध्या, कृतिका शुक्ला को नोएडा कमिश्नरेट भेजा गया।

इसी तरह माविस टक को बरेली, नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरेट, प्रशांत राज को आजमगढ़, राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर, शिवम आशुतोष को झांसी, सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद,  विश्वजीत शौर्य को प्रयागराज कमिश्नरेट और विवेक तिवारी को सहारनपुर भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *