Trains are being removed from the bridge by giving caution orders



उरई। झांसी कानपुर रेल ट्रैक पर कालपी यमुनाब्रिज पर यमुना में बाढ़ को देखते हुए पुल से गुजरने वाली अप और डाउन ट्रेनों को सतर्कता आदेश से गुजारा जा रहा है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए 24 घंटे पुल के ऊपर पेट्रोलिंग की जा रही है। हर आधा घंटे पर पानी की स्थिति से मंडलीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को सतर्कता आदेश देकर गुजारा जा रहा है। (संवाद)

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *