Trains are not crowded, passengers are lying even on luggage racks

ट्रेन में भीड़। 
– फोटो : amar ujala

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ से लेकर आरपीएफ और वाणिज्य कर्मी ट्रेनों में होने वाली भीड़ नियंत्रित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं लेकिन, स्थिति में रत्तीभर बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में वेटिंग और जनरल टिकट यात्री टॉयलेट, गैलरी और चेयरकार में लगेज रखने के लिए बने रैक पर भी बैठने को तैयार हैं। जिन यात्रियों ने कंफर्म टिकट लिए हैं, उनके लिए मुसीबत खड़ी हो रही है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना जाने वाली अधिकांश सुपरफास्ट और लंबी दूरी की ट्रेनें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों में भीड़ भी क्षमता से दोगुनी हो रही है। बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से दिल्ली में श्रम करने जाने वालों के लिए ताज एक्सप्रेस सस्ता और आसानी से सीट मिल जाने वाला विकल्प है। लेकिन, इन दिनों ताज एक्सप्रेस के आरक्षित और अनारक्षित सभी कोच जनरल बने हुए हैं।

रविवार को झांसी से चली ताज एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचने से पहले ही इतनी भर गई कि वेटिंग टिकट यात्रियों ने लगेज रैक पर कब्जा जमा लिया। ऐसे में जिन यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना या उतरना था, वह ट्रेन में ही फंसकर रह गए। इसको लेकर यात्रियों ने रेलवे से शिकायत भी की है।

वर्जन

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ नियंत्रित करने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वह वैध टिकट पर ही यात्रा करें ताकि, अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

मनोज कुमार सिंह, मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी, झांसी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *