संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, स्पेशल ट्रेनों ने यात्रियों को सबसे अधिक परेशान कर दिया है। ऐसे में यात्री रेलवे की व्यवस्थाओं को कोस रहे हैं। देरी से आने वाली ट्रेनों में पूर्वांचल की ट्रेनें अधिक हैं।
शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से होकर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस 6 घंटे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 घंटे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 घंटे, बरौनी-मुंबई एक्सप्रेस 5 घंटे, बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से झांसी पहुंचीं।
इसके अलावा गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 2.30 घंटे, सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 घंटे, साबरमती एक्सप्रेस 2.30 घंटे, पुणे-कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 2.30 घंटे, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 1.30 घंटे, गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटे, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 1.30 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 1.30 घंटे, निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे, राप्तीसागर एक्सप्रेस एक घंटे व कुशीनगर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।
पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीछे के मंडलों में तीसरी लाइन और सिग्नल का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण ही ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।