उरई। जम्मू में हो रही बारिश से माता वैष्णो की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से शुक्रवार को 40 हजार के टिकटों की वापसी की गई।

इसका असर झांसी व कानपुर की ओर से जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। रेल प्रशासन ने 38 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त किया है। 14 ट्रेनों को लुधियाना, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला, अमृतसर, पठानकोट तक संचालन किया जा रहा है। सीबीपीएस हरिमोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 40,000 रुपये कीमत से अधिक के टिकट यात्रियों ने निरस्त कराए। उन्होंने बताया कि ट्रेनों की बहुतायत में निरस्त होने की वजह से लगातार यात्री टिकट निरस्त कर रहे हैं। (संवाद)