संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

झांसी। रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रहा है। पुराने आइसीएफ कोच के स्थान पर अब नये एलएचबी कोच लगाकर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन, खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस की गति आज भी नहीं बढ़ सकी है। इस ट्रेन में आइसीएफ कोच लगे हैं, जिससे ट्रेन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले में गति नहीं पकड़ पा रही है। हालांकि, मंडल ने इसके कोच बदलने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।

मिशन गतिशक्ति के तहत झांसी रेल मंडल में एलएचबी कोचों से चल रहीं सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करनी है। वर्तमान में एलएचबी कोचों की अधितम गति 140 किलाेमीटर प्रतिघंटा है। वहीं, पुराने आइसीएफ कोच अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा से ही दौड़ पाते हैं।

यही कारण है कि आइसीएफ कोचों से चलने वाली झांसी रेल मंडल की गीता जयंती एक्सप्रेस की गति अब तक अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा ही है। ऐसे में इस ट्रेन का संचालन समय भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक है। जहां एलएचबी कोच की ट्रेन झांसी से नई दिल्ली के बीच का सफर तय करने में 5.59 घंटे लेती है तो वहीं, गीता जयंती एक्सप्रेस का यही सफर 8.52 घंटे में तय हो पाता है।

वर्जन

ट्रेनों में नये एलएचबी कोच लगाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। अधिकांश ट्रेनों का संचालन एलएचबी कोचों से ही किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद गीता जयंती एक्सप्रेस का रैक भी बदल दिया जाएगा।

मनोज कुमार सिंह, मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *