Transactions worth Rs 47 crore in online betting


loader



Trending Videos

झांसी। हाईप्रोफाइल सट्टेबाज गैंग से बरामद तीन डायरियां और बही खाते नए-नए राज उगल रहे हैं। पुलिस ने डायरी और बही खाते से अभी तक करीब 47 करोड़ रुपये के लेन देन का पता लगाया है। उधर, गैंग में शामिल युवकों के परिजनों की संपत्ति भी पुलिस खंगाल रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी तैयारी है।

सर्वनगर के प्लेटिनम अपार्टमेंट में चल रहे सट्टेबाज गैंग का सोमवार को भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने यहां से पुनावली गांव के प्रधान जय सिंह समेत पांच युवकों भी पकड़ा। इनके पास से तीन डायरी, एक बहीखाता बरामद किया था। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मुख्य एडमिन नगरा निवासी धर्मेंद्र साहू है। आईपीएल के समय इनकी गतिविधियां तेज हो जाती हैं। पुलिस के मुताबिक डायरी एवं बही खाते की पड़ताल करने पर करीब 47 करोड़ रुपये के लेन-देन का मामला उजागर हुआ है। डायरी में तमाम सारे हिसाब-किताब के साथ पैसा लगाने वालों के नाम भी दर्ज हैं। पुलिस धर्मेंद्र को तलाश रही है। उसके गिरफ्त में आने पर पैसों का पूरा हिसाब-किताब मालूम चल सकेगा। पुलिस अभिषेक राय, सोमेश राय, आकाश ठाकुर, दीपेश राजपूत, निर्देश चतुर्वेदी, राजू झा को भी तलाश रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ आए हैं। सट्टेबाजी गिरोह के खुलासे के लिए एसआईटी गठित की गई है। आरोपियों को तलाशा जा रहा है। ब्यूरोय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *