Transfer of SDM of tehsils in Hathras

तबादला आदेश
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


आचार संहिता हटते ही हाथस जिले में तबादला एक्सप्रेस चल गई है। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने सभी तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारियों का तबादला किया है। 

सासनी में तैनात नीरज शर्मा को हाथरस सदर, ओसी कलेक्ट्रेट रवेंद्र कुमार को उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ, ओसी कलेक्ट्रेट संजय कुमार को उपजिलाधिकारी सादाबाद, ओसी कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव को उपजिलाधिकारी सासनी के पद पर तैनात किया है। एसडीएम लवगीत कौर को प्रभारी अधिकारी प्रथम कलेक्ट्रेट, मनीष चौधरी को प्रभारी अधिकारी द्वितीय व राजबहादुर को प्रभारी अधिकारी तृतीय कलेक्ट्रेट के पद पर तबादला किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *