मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) विद्युत Transformer फुक जाने के कारण क्षेत्रवासियो को भारी परेशानी का सामना करना पडा। िविभाग के आला अधिकारियो ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कराया तब कहीं जाकर बिजली सप्लाई निर्बाध हो सकी।
मंडी समिति बिजली घर पर 10एमवीए Transformer फुकने के कारण विद्युत सप्लाई कई घन्टे बाधित रही। चर्चा रही कि विद्युत सप्लाई बाधित होने एवम लापवाही के चलते ट्रान्सफार्मर डेमेज होने के मामले मे कई अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है।
वह ंदूसरी और नागरिको की समस्या को ध्यान मे रखते हुए कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर नए पॉवर ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की गई है। जिससे अब क्षेत्र मे बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा।