

{“_id”:”6837561660f9cea0350fdadf”,”slug”:”transformer-is-faulty-electricity-supply-to-100-houses-was-cut-off-for-20-hours-orai-news-c-224-1-ori1005-129853-2025-05-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रांसफार्मर खराब, 20 घंटे गुल रही सौ घरों की बिजली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। मंगलवार की रात को कांजी हाउस पर रखा 400 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ट्रांसफार्मर जलने के कारण आसपास के घरों की बिजली लगभग 20 घंटे गुल रही। बुधवार की दोपहर ट्रांसफार्मर बदला गया। इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। तहसील मार्ग स्थित कांजी हाउस के पास 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। मंगलवार की रात को इनमें से एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया। गर्मी के मौसम अचानक ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण मोहल्ला काशीनाथ व बापू साहब के करीब 100 घरों व आसपास की दुकानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात में खराब हुए ट्रांसफार्मर को दोपहर एक बजे के करीब बदलने का काम शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक काम पूरा हो पाया। लगभग तीन घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि आपूर्ति बहाल कर दी गई है। संवाद