
प्रदर्शन करते लोग।
– फोटो : amar ujala
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। स्कूल के गेट के पास ट्रांसफार्मर लगाए जाने से गुस्साए अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश जताया।
धरने पर बैठे अभिभावकों ने बताया कि लक्ष्मणगंज स्थित जिनराज मेमोरियल स्कूल के गेट के बाहर पहले से एक ट्रांसफार्म लगा हुआ है। जबकि, अब एक और ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। पहले से लगे ट्रांसफार्मर में हाल ही में विस्फोट हुआ था। उसका गर्म तेल आसपास फैल गया था। यह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। बावजूद, अब एक और ट्रांसफार्मर यहां लगाया जा रहा है। जबकि, इस ट्रांसफार्मर के लिए पहले विद्यालय से 70 फीट की दूरी पर स्थान चिह्नित किया गया था। लेकिन, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अब इसे विद्यालय के गेट के पास लगाया जा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग और प्रशासन के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर अन्यत्र स्थापित करने की मांग की।
इस मौके पर हनीफ, विकास, मनीष, रामकुमार, वहीद, मनोज, भगवती, संध्या गुप्ता, अभिषेक निगम, रेखा भारती आदि मौजूद रहीं।
000000
शिक्षक विधायक का किया सम्मान
झांसी। बुधवार को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन ने प्रदेश कार्यकारिणी सचिव प्रिंस चौधरी की अगुवाई में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी का सम्मान किया। इस मौके पर रागिनी कुशवाहा, राजेश वर्मा, अनिल बबेले, शेर सिंह यादव, रामकुमार यादव, रमेश चक्रवर्ती, मुकेश सिंह, रविंद्र गौतम आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
