transgender committed suicide by hanging himself after dispute with friends over congratulatory money In Agra

मृतक किन्नर सौम्या गुप्ता का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी किन्नर का बधाई के रुपयों को लेकर अपने साथियों से विवाद हो गया। अवसाद के चलते कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

बोदला के माहौर नगर निवासी 22 वर्षीय अरुण उर्फ सौम्या गुप्ता किन्नर थी। लोगों के घरों में खुशी के मौके पर बधाई मांगकर गुजर बसर किया करती थी। चार साल से मेरठ रह रही थी। मामा बालकिशन ने बताया कि चार महीने पहले ही वह आगरा आई थी। तब से वह परिजन से अलग आजमपाड़ा में किराए के कमरे में रह रही थी। 

शनिवार को उसने अपने भाई की बेटी को फोन पर मरने के बारे में बताया। मगर उन्होंने मजाक समझा, कि वह अक्सर ऐसे बोलती रहती है। शाम को 7 बजे किराएदारों ने उनके फंदे पर लटके होने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने कार्रवाई करने से मना कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *