{“_id”:”679937f4feb5adf5c30792ad”,”slug”:”transport-department-is-busy-in-running-e-buses-in-schools-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-483140-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: स्कूलों में ई-बसें चलवाने की कवायद में जुटा परिवहन विभाग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। अब स्कूलों में इलेक्टि्रक बसें चल सकती हैं। इसके लिए 10 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। शासन के निर्देश पर संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) जल्द स्कूल संचालकों के साथ बैठक करेगा। इसमें इलेक्टि्रक बस की अनिवार्यता से भी अवगत कराया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि इलेक्टि्रक बसों ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में चलवाने की योजना है। इस बस के लाभ और शासन की मंशा से स्कूल संचालकों को अवगत कराया जाएगा।