
सड़क पर बस (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत परिवहन विभाग की टीम ने मगलवार तड़के रक्सा टोल प्लाजा पर बसों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान तकरीबन तीस से अधिक बसों की जांच की गई।
जांच के दौरान टूरिस्ट परमिट पर सवारियां ढोती हुई तीन बसों को परिहवन विभाग ने सीज कर दिया है। इसके साथ ही एक ओवरलोड़ वाहन भी सीज की गई है। वहीं कमियां पर जाने पर दो बसों के चालान किए गए हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पांडेय ने बताया कि रक्सा टोल प्लाजा पर चेंकिग के दौरान टूरिस्ट बस पर सवारियां ले जाने पर तीन बसों को सीज किया गया है। इसके साथ ही दो बसों के चालान भी किए गए हैं।