अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Sat, 18 Oct 2025 11:05 AM IST

ट्रेन से गिरकर घायल हुई फूलमाला का दाहिना पैर कट चुका है। अब जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक बुरी तरह जख्मी उसके बाएं पैर को बचाने में जुटे हैं। उसके बाएं पैर की हड्डी छह इंच के हिस्से में 31 जगह से टूटी है।


Treatment of Phoolmala that fell from the train

पैर कटने के बाद पिता को ट्रैक से हटने की आवाज लगाती फूलमाला
– फोटो : संवाद



विस्तार


एक पैर कट गया है। जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी है। इसके बावजूद भी इक्कीस साल की फूलमाला ने हिम्मत नहीं हारी। जेएन मेडिकल कालेज के वार्ड संख्या सात में भर्ती बिटिया अपने बिलखते पापा के आंसू पोंछते हुए बार बार कहती है कि आप चिंता मत करो। एक दिन मुझे फिर से खड़ा होना है। पहाड़ सी पीड़ा झेलने वाली यह छात्रा अपने दुख को भूल बार बार डॉक्टरों से कहती है कि उसके पिता तो ठीक हैं। उन्हें मेरे बारे में ज्यादा मत बताना वरना वह टूट जाएंगे। मुझे बहुत प्यार करते हैं मेरे पापा।

Trending Videos

घायल फूलमाला को ले गए जेएन मेडिकल कॉलेज

15 अक्तूबर को हाथरस के जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी रमेश चंद्र की बेटी फूलमाला दादरी से रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा देकर अपने पिता के साथ ट्रेन से वापस लौट रही थी। महरावल स्टेशन के पास बेचैनी महसूस होने पर फूलमाला अपने पिता के साथ दरवाजे पर आ गई। अचानक झटका लगने पर वह ट्रेन से गिर गई। बेटी के गिरते ही पिता ने भी छलांग लगा दी। फूलमाला का एक पैर तो कटकर अलग हो गया था जबकि दूसरे पैर का आधा पंजा कट गया था। 

घायल फूलमाला को उपचार के लिए ले जाते हुए

जेएन मेडिकल कालेज के वार्ड 7 में बेड 744 पर फूलमाला भर्ती है। लेकिन यहां भी उसे खुद से ज्यादा अपने पिता की चिंता रही। चिकित्सकों से बार बार पूछती रही कि उसके पिता तो अब ठीक हैं। रमेश चंद्र भी बेटी की हालत देख अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे। जबकि बेटी अपनी पीड़ा को भूलकर पिता को हिम्मत बंधा रही थी। चिकित्सकों ने बताया कि ऐसा लगता है कि उसे खुद की तो कोई चिंता ही नहीं है। वह अपने पिता के बारे में ही पूछे जा रही है।

यह भी पढ़ें… UP: ट्रेन से कटकर अलग पड़े थे पैर… छात्रा को दर्द के बीच भी याद रहे पापा; मार्मिक तस्वीर देख कांप गया कलेजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *