tree fell on the inspector car while the rain in bareilly

पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई। बारिश के दौरान रामगंगा चौकी प्रभारी की कार पर अचानक पेड़ गिर पड़ा। इससे वह बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

सोमवार सुबह नौ बजे रामगंगा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी क्रेटा कार से चौकी से थाने आ रहे थे। वह अकेले थे और कार खुद ही चला रहे थे। कैंट की दिशा में वह जंक्शन रोड की तरफ बढ़े तभी एक विशालकाय पेड़ उनकी कार पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि यह कार की छत तोड़ता हुआ पिछली सीट पर आ गिरा। 

कार जरा सी पीछे रही होती तो यह ड्राइविंग सीट पर गिर सकता था। अचानक हुए घटनाक्रम से धर्मेंद्र सिंह अवाक रह गए और कार से निकलकर बाहर आ गए। बाद में उन्होंने सहकर्मियों को बुलाया और क्रेन से कार पर पड़े पेड़ को हटाया जा सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *