
{“_id”:”690e3d532015004861020104″,”slug”:”trial-for-selection-of-kabaddi-players-today-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139216-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: कबड्डी खिलाड़ियों के चयन का ट्रायल आज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कासगंज। उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि अंतर मंडलीय पुरुष कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप के लिए शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से जिला स्तरीय ट्रायल हाेगा। चयनित खिलाड़ी 10 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तरीय ट्रायल्स में शामिल होने के लिए खिलाड़ी को अपने साथ आयु संबंधी प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छायाप्रति लानी होगी। मंंडल में चयनित होने पर खिलाड़ी 19 से 21 नवंबर तक सीतापुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। संवाद