{“_id”:”678c8514334bd3df7a06e75a”,”slug”:”trial-of-llc-ten-10-postponed-due-to-rain-venue-changed-now-it-will-be-held-here-on-21st-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: बारिश के कारण टला एलएलसी टेन-10 का ट्रायल, स्थान में किया गया बदलाव, अब 21 को यहां होगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्टेडियम में पिच पर भरा पानी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के लखनऊ के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने जा रही गैलेंट एलएलसी टेन-10 लीग के दूसरे दौर का आगरा में होने वाला ट्रायल बारिश के चलते टल गया। रविवार को एकलव्य स्टेडियम में ट्रायल होना था, अब 21 जनवरी को बिचपुरी स्थित गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी में होगा।
Trending Videos
रविवार को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में सुबह 9 बजे से ट्रायल की तैयारी थी। लेकिन तीन दिन पहले हुई बारिश के चलते मैदान की स्थिति सही न होने से ट्रायल को आगे बढ़ाना पड़ा है। तारीख के साथ-साथ ट्रायल के स्थान में भी बदलाव किया गया है। ट्रायल के लिए 800 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। ट्रायल के दौरान ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने की भी सुविधा दी जानी थी।
21 जनवरी को बिचपुरी स्थित गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी में दो स्लॉट में ट्रायल सुबह 9 और सुबह 11 बजे से होंगे। सभी खिलाड़ियों को ट्रायल में निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी लाना अनिवार्य है। लीग से वरिष्ठ खिलाड़ी चेतन शर्मा, मो. कैफ, सुरेश रैना समेत अन्य खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।