संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 08 May 2025 11:17 PM IST

Triple murder case: Statements of the accused recorded, defence will present evidence


loader

Trending Videos



मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के नगला अतिराम में 19 जून 2023 को हुए तिहरे हत्याकांड का मुकदमा अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। जिला जज पंकज अग्रवाल की अदालत में चल रहे मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने अपने सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए हैं और अभियुक्तों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। अब बचाव पक्ष को अपने साक्ष्य पेश करने के लिए न्यायालय ने 12 मई की तारीख निर्धारित की है। करहल के नगला अतिराम गांव में रास्ते के विवाद पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दर्ज मुकदमे के अनुसार, गांव के ही राहुल ने रास्ते के विवाद में कायम सिंह, फिर रामेश्वर दयाल और अंत में वीकेश की पत्नी को गोली मारी थी। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उनकी ओर से सभी आवश्यक साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जा चुके हैं। वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि इस मुकदमे में अभियुक्त अनुज उर्फ सींटू और विमलेश की ओर से न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमें घटना वाले दिन उनके पास मौजूद मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और लोकेशन पुलिस अधीक्षक के माध्यम से निकलवाने का अनुरोध किया गया है। पुलिस की ओर से रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल की जानी है, जिसे बचाव पक्ष अपने साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत करेगा। इस मामले में अगली सुनवाई 12 मई को न्यायालय में होगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *